उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खिलौली परिक्षेत्र के सलखनिया बीट में विचरण कर रहे 13 जंगली हाथियों में से 07 की मौत हो गई, जिसमें 06 फीमेल व 01 मेल हाथी बताया जा रहा है। लेकिन हाथियों की मौत पर बड़ा सवाल यह है की 13 हाथियों में 07 की मौत 03 इलाज रत है लेकिन शेष 03 हाथी कहां है? 03 हाथियों को जंगल में जाने की बात बतलाई जा रही है लेकिन यह कहां तक सही है, और जंगल की ओर गए शेष तीन हाथी किस हालात में यह भी बड़ा सवाल है।  सूत्रों की माने तो यह बड़ा कांड जहर से हो सकता है लेकिन प्रबंधन द्वारा इस पर कुछ और कयास लगाए जा रहे है हालांकि यह जॉच का विषय है और इसकी जाँच व पोस्टमार्डम के बाद ही सब कुछ साफ हो सकेगा।