ग्वालियर | सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से भिण्ड – दतिया का नवोदय हो रहा है | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भिण्ड-दतिया लोक सभा क्षेत्र में अब तक लगभग 2198 किलोमीटर लम्बाई की 638 सड़कों का निर्माण 567 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुका है | इन सड़क मार्गों से दस लाख से अधिक ग्रामवासी लाभान्वित हुए हैं |
उन्होंने बताया कि दतिया जिले में वर्त्तमान में 70 किलोमीटर लम्बाई की 26 सड़कें 35 करोड़ लागत से निर्माणाधीन है | इसी प्रकार भिण्ड जिले में 80किलोमीटर लम्बाई की 63 सड़कों पर 76 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य जारी है | भिण्ड-दतिया लोक सभा क्षेत्र में मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित 368 किलोमीटर लम्बाई की 225 गिट्टीवाली सड़कों के डामरीकारण का निर्णय लिया गया है | सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के पश्चात बताया कि 2001 की जनगणना की अंतर्गत 500 से अधिक आबादी वाले सभी गांव सड़क मार्ग से जुड़ चुके हैं | कुछ गांव पूर्व में छूट गये थे उनमें भी पहुंच मार्ग निर्मित करने की लिए कार्य योजना तैयार करली गई है| वर्त्तमान में भिण्ड जिले को सर्वाधिक आवंटन मिला है | कार्य युद्ध स्तर पर जारी है | 32 गांव के पहुंच मार्ग लोकार्पण के लिए तैयार है|
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भिण्ड लोक सभा क्षेत्र में 225 सड़कों के डामरीकरण होने से लगभग सभी प्रमुख गांव सड़क संपर्क में आ चुके हैं | उल्लेखनीय है की मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह ने पहलीबार भिण्ड – दतिया क्षेत्र को लगभग 500 करोड़ के सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत स्वीकृत किए हैं जिससे सम्पूर्ण लोक सभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है | भारत सरकार की और से केंद्रीय सड़क निधि से 80 करोड़ लागत से चम्बल नदी पर अटेर में लगभग 1 किलोमीटर लम्बे पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है | मध्य प्रदेश शासन की और से ऐनो एवं लहचूरा, सिंध नदी पर इंदुर्खी, माता मंदिर के पुल लगभग तैयार है | टेहनगुर पर भी पुल स्वीकृत हो चुका है | इसी प्रकार पांडरी गांव से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुल निर्माण होने से औरैया उत्तर प्रदेश से सीधा संपर्क हो गया है | इस प्रकार अब सड़क एवं पुल निर्माण से चम्बल की दुर्गमता एवं अपराध इतिहास का विषय बन चुके हैं | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भारत उदय की अवधारणा में चम्बल उदय अग्रणी भूमिका में है |