रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक नवविवाहित महिला के साथ पति के सामने गैंगरेप की घटना सामने आई है। आरोपियों ने पहले पति को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की और फिर महिला से दुष्कर्म किया।
घटना का वीडियो (video) बनाकर उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने पुलिस से संपर्क किया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। यह भयावह घटना सोमवार को भैरव बाबा क्षेत्र में हुई, जबकि पीड़ित दंपती ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
दंपती ने बताया कि वे दोनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे और हाल ही में उनका विवाह हुआ था। 21 अक्टूबर को पिकनिक मनाने के लिए वे भैरव बाबा क्षेत्र पहुंचे थे। यहां पांच नशे में धुत व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और पीड़ितों को धमकाते हुए कहा कि यदि वे पुलिस के पास गए तो वीडियो वायरल कर देंगे।
कांग्रेस ने लगाए आरोप
कांग्रेस ने इस घटना पर आरोप लगाया है कि सोमवार को वारदात होने के बावजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। पीड़ित दंपती थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। कांग्रेस का कहना है कि पुलिस का ध्यान बुधवार को रीवा में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर था, इसलिए मामले को दबाने की कोशिश की गई। आरोप है कि घटना के तीन दिन बाद ही यह मामला सामने आ पाया, जिससे पुलिस की लापरवाही और संवेदनहीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसपी ने दी जानकारी
रीवा एसपी विवेक सिंह ने घटना पर सफाई देते हुए कहा कि यह वारदात 21 अक्टूबर की दोपहर की है और पीड़िता 22 अक्टूबर की दोपहर थाने पहुंची थी। पुलिस ने बिना देर किए तुरंत केस दर्ज कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 50-60 संदिग्धों को राउंडअप किया था। जिनमें से दो मुख्य संदिग्ध लग रहे हैं। एसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।