उज्जैन | उज्जैन में ध्वनि प्रदूषण को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने एक कड़ा कदम उठाते हुए, आज टावर चौक पर जब्त किए गए मोडिफाइड सायलेंसरों को बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया। यह सायलेंसर, खास तौर पर बुलेट मोटरसाइकिलों में लगाए जाते हैं, जिनसे तेज धमाके जैसी आवाज निकलती है। इस आवाज से शहर की जनता लंबे समय से परेशान थी।
पिछले कुछ दिनों में उज्जैन पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर इन अवैध सायलेंसरों को जब्त किया था। आज टावर चौक पर इन सभी सायलेंसरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया, जिससे लोगों में पुलिस की इस कार्यवाही के प्रति समर्थन देखा गया। इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऐसे सायलेंसर शहर में ध्वनि प्रदूषण और अव्यवस्था फैला रहे थे, जिसे देखते हुए यह कार्यवाही की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी ऐसे किसी भी अवैध कार्य के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।