मुरैना। कर्नाटक के बैंगलुरू में रहने वाले युवक ने अपने गांव की एक युवती से दोस्ती की उस पर जम कर पैसे लुटाए, बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली, लेकिन जब बैंगलुरू चल कर साथ रहने के लिए कहा तो गर्लफे्रण्ड आनाकानी करने लगी। युवक की छुट्टियां खत्म हो गई थीं इसलिए वह बैंगलुरू चला गया। वहां उसे पता चला कि उसकी लव-मैरिड पत्नी ने एक अधेड़ से शादी कर ली है। वह लौटा और उसने गर्लफेंण्ड को पति समेत मारने के लिए स्थानीय बदमाशों को सुपारी दे दी।
मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना में सेमना गांव का रहने वाला दर्शन कुशवाह बैंगलुरू में मारबल फ्लोरिंग का ठेकेदार है। कुछ माह पहले वह गांव आया तो गांव की ही गीता कुशवाह से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया। उसने गीता को खुश करने के लिए जम कर पैसे उड़ाए। बाद में गीता के साथ उसने कोर्ट मैरिज कर ली। दर्शन कुशवाह जब बैंगलुरू लौटने लगा तो उसने गीता से बैंगलुरू चलकर साथ रहने के लिए कहा, लेकिन गीता राजी नहीं हुई और अगली बार चलने के लिए बात टाल दी। दर्शन अकेला बैंगलुरू चला गया, लेकिन उसे जानकारी मिली कि गीता ने गांव के ही मुन्ने खां से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगी है। मुन्ने पहले से शादीशुदा था, और उसके बच्चे भी थे।
गीता के धोखे से दर्शन गुस्से से भर गया, उसने गीता कुशवाह व उसके पति मुन्ने खां की हत्या के लिए लोकल बदमाश गुड्डू यादव को 5 लाख रुपए व 10 बीघा जमीन की सुपारी दी। इसके बाद दर्शन ने 29 नवंबर की सुबह आठ बजे गीता को मोबाइल पर कॉल कर कहा कि उसने गुड्डू व नंदू के खाते में गीता के खर्चे के लिए कुछ रुपए डाल दिए हैं। वह मामचैन की पुलिया पर जाकर रुपए ले ले। पुलिया पर मिले तीनों आरोपियों ने गीता व मुन्ने खां को साथ लिया और खरीदारी के बहाने रामपुर ले आए। बाद में आरोपियों ने उनके साथ सबलगढ़ जाने का प्लान बनाया। रास्ते में रामपुर घाटी पर शराब पी और मुन्ने खां को भी पिलाई, इस सब में जब लेट हो गए तो सबलगढ़ जाने की जगह वापस रामपुर पहुंच गए। रामपुर में गुड्डू ने गीता को 1500 रुपए व नंदू ने एक हजार रुपए देकर सामान शापिंग कराई। इसके बाद रास्ते में डुंगरावली रोड पर पति-पत्नी को खाई में फेंक दिया और ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
आग लगते ही गीता व मुन्ने खां चिल्लाए, लेकिन वीरान इलाके में किसी ने आवाज नहीं सुनी। आरोपियों के जाने के बाद कुछ राहगीरों ने गीता के कराहने की आवाजें सुनी तो खाई में झांक कर देखा। खाई में गीता और उसका पति जले हुए पड़े थे, और गीता बचाने के लिए आवाज दे रही थी। उन्होने तुरंत पुलिस को खबर की और खाई में नीचे पहुंचे। वहां पति की मौत हो चुकी थी, लेकिन गीता की सांसें चल रही थीं, लेकिन इलाज के दौरान गीता ने भी दम तोड़ दिया।
डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने गीता के पति के बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि पिता व गीता को नंदू व गुड्डू साथ ले गए थे। इस आधार पर पुलिस ने रामपुर के गांव खुडमास के गुड्डू यादव, नंदू कुशवाह, और धीरज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्हों सारी बात उगल दी आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हीरो स्पलेंडर व एचएफ डीलक्स बाइक्स और दो मोबाइल जब्त किए हैं।
एसपी ने बताया इस दौहरे हत्याकाण्ड की सुपारी देने वाला दर्शन सिंह कुशवाह अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।