चाँदामेटा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक सात मे रहने वाली नवविवाहिता उर्वर्शी उर्फ राधिका ने अपने ही घर के बाथरूम मे साड़ी का फन्दा बनाकर, फांसी लगा ली । फाँसी के फन्दे मे झूलती युवती को देख परिजनों ने चाँदामेटा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी अरुण मरस्कोले ने धटना स्थल पहुँचे। राधिका के शव को फाँसी के फन्दे से उतरवाया । मामले पर एफ आई आर दर्ज की हैं।

मामले की जाँच कर पंचनामा बनाकर शव का पीएम के बाद परिजनों को सोप दिया। अब सूक्ष्मता से जाँच की जा रही हैं। गौरतलब हैं की चादामेटा वार्ड क्रमांक सात मे, एक ही मोहल्ले मे रहने वाले प्रेमी युगल के बीच उपजा प्रेम प्रसंग 28 अगस्त 2024 को आर्य समाज से विवाह बंधन मे बंध गया था । लेकिन राधिका के परिजनों को यह प्रेम विवाह रास नहीं आया । युवती के नाखुश पिता और भाई ने साथ मिलकर 17 सितंबर को अपनी ही बेटी के सुहाग योगेश पर जानलेवा हमला करते हुये , मौत के धाट उतार दिया था। हत्या के आरोप मे पिता पुत्र जेल मे हैं। वही पति की मौत के बाद राधिका अपने ससुराल मे रह रही थी । पति के वियोग को सह नहीं पाई, और अपनी इहलीला आज समाप्त कर ली ।