ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या करने की साजिश में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग पीएम थेरेसा के घर डाउनिंग स्ट्रीट को बम से उड़ाने की फिराक में थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इस्लामिक आतंकी संगठन के सदस्य हैं.

जानकारी के मुताबिक थेरेसा में की हत्या के लिए आत्मघाती हमले की साजिश रची जा रही थी. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद आकिब इमरान (21) और नेमुर जकरिया रहमान (20) के रूप में हुई है. ब्रिट्रेन की सुरक्षा एजेंसी MI-5 ने इस बात की जानकारी दी है कि हमले की योजना पिछले हफ्ते बनाई गई थी. एजेंसी के मुताबिक पिछले 12 महीने में 9 आतंकी वारदातों को नाकाम किया गया है.

ब्रिटेन में बढ़ी आतंकी वारदातें

पिछले दिनों जून के महीने में ही लंदन ब्रिज पर हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 लोग घायल हुए थे. ब्रिटिश पुलिस ने हमले में शामिल तीनों हमलावरों को मार गिराया था. आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इससे पहले मई में भी मैनचेस्टर में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुए बम धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया कि ये एक आत्मघाती हमला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *