इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में एक सैन्य वाहन के निकट सड़क किनारे हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. रिमोट से नियंत्रित होने वाला बम एक मोटरसाइकिल में रखा हुआ था.
उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मीर अली तहसील में सड़क किनारे खड़े एक मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था. उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली क्षेत्र के एक शीर्ष प्रशासक कमरान अफरीदी ने कहा कि इस विस्फोट में मरनेवाले लोग नागरिक हैं.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के निकट कबाइली इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम छह लोग मारे गए हैं. अफरीदी ने बताया कि घायलों को पास से अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
आतंकवादियों के खिलाफ ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान की समाप्ति के बाद यह पहला बड़ा विस्फोट है. पिछले सप्ताह दक्षिणी वजीरिस्तान एजेंसी में इसी तरह का विस्फोट हुआ था और पांच लोगों की मौत हो गई थी.