सियोल | उत्तर कोरिया की लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण सफल होने के छह दिन बाद अमेरिका ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ सोमवार को ओसान एयरबेस पर सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। 5 दिन तक चलने वाले इस अभ्यास में अमेरिका ने अत्याधुनिक 230 लड़ाकू विमान और 16 हजार वायु सैनिकों को उतारा है। इसमें 4,000 वे जवान भी हैं, जो दक्षिण काेरिया में पहले से ही तैनात हैंै। द. काेरिया के साथ अमेरिका ने बीते साल भी युद्धाभ्यास किया था। तब नेवी समेत 15 हजार सैनिक शामिल हुए थे।