नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के रूप में जाना जाता है. लेकिन इसके बावजूद क्रिकेटरों को अधिक सैलरी नहीं मिलती है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय खिलाडियों की तुलना में अधिक सैलरी पाते हैं.
हालांकि बहुत जल्द भारतीय खिलाडियों के दिन बदलने वाले हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो विराट कोहली दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले कप्तान बन जाएंगे. यही नहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी मालामाल हो जाएंगे. गौरतलब हो कि पिछले दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम के लिये वेतन बढ़ाने की मांग को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने स्वीकार कर लिया, जिन्होंने व्यवस्त कार्यक्रम के मुद्दे पर उनसे जानकारी भी हासिल की. कोहली और धौनी ने राष्ट्रीय कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर सीओए प्रमुख विनोद राय, डायना इडुल्जी और बीसीसीआई मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी से यहां मुलाकात की थी.