भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़ और गुना समेत करीब 20 जिलों में बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुना में सबसे ज्यादा पौन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा शाजापुर, आगर-मालवा, धार, दमोह, नर्मदापुरम, खरगोन, शिवपुरी, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सतना, टीकमगढ़, मंदसौर और रतलाम में भी बारिश हुई। बाकी जिलों में मौसम साफ रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इधर मंदसौर में गांधीसागर डैम में वाटर लेवल फुल हो चुका है। डैम के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के कैचमेंट एरिया में 94500 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। जिसके कारण बांध का जलस्तर 1311.18 फीट पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार शिवपुरी, विदिशा, निवाड़ी ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, उत्तरी पन्ना, दतिया, सिंगरौली, मऊगंज में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गुना, राजगढ़, अशोकनगर में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
सागर, दक्षिणी पन्ना, श्योपुर, ग्वालियर, सीधी, रीवा, सतना चित्रकूट, हरदा, छिंदवाड़ा, भिंड, मुरैना के साथ-साथ भोपाल, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, पांढुर्ना, नर्मदापुरम पचमढ़ी, दमोह मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, सिवनी, शहडोल, मैहर, झाबुआ, अलीराजपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश होगी। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि एमपी में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। राज्य के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम का असर है। यह सिस्टम आगे बढ़ेगा इसलिए अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में बारिश का दौर रहेगा।