भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अलग-अलग हिस्सों में मासूम बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आए हैं. इस बीच शनिवार को कुछ लोग और अभिभावक बच्चियों के साथ भोपाल कमिश्नर ऑफिस पहुंचे. यहां मासूमों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. वहीं, बच्चियों ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से कहा- ‘अंकल ऐसे लोगों को पकड़िए. आपको हमें बचाना होगा. इसका वीडियो एमपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.
भोपाल में लगातार बच्चियों से दुष्कर्म और दुर्व्यवहार के मामलों को लेकर शनिवार को कई परिजन और लोग पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे. परिजनों के साथ-साथ छोटी-छोटी बच्चियां भी न्याय की गुहार लगाते हुए हाथों में तख्ती लेकर पहुंची. परिजनों ने भोपाल पुलिस कमिश्रनर हरिनारायणचारी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. इसके जरिए लोगों ने शहर में छोटी बच्चियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए प्रयास करने की मांग की.
इस मौके पर कमिश्नर कार्यालय पहुंची बच्चियों ने खुद भी न्याय की गुहार लगाई. बच्चियां अपने साथ हाथ में ‘कमिश्नर अंकल हमें बचाओ’ लिखी हुई तख्तियां लेकर पहुंची. साथ ही खुद भी कहा कि अंकल ऐसे लोगों को पकड़िए. आपको हमें बचाना होगा. WE WANT JUSTICE. इसका एक वीडियो एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
MP कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्ची पुलिस कमिश्नर से कहते नजर आ रही है- ‘अंकल ऐसे लोगों को पकड़िए.आपको हमें बचाना होगा. WE WANT JUSTICE.’ वीडियो शेयर करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा- ‘कमिश्नर अंकल हमें बचाओ. भोपाल समेत प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ हर दिन बढ़ रहे अपराधों के विरोध में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा मासूम बच्चियों एवं उनके माता पिता के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया गया.’
बता दें कि राजधानी भोपाल में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी की मामला सामने आया है. 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में दरिंदे का साथ उसकी मां और बहन ने भी दिया. दुष्कर्म और हत्या के बाद मां और बहन की मदद से आरोपी ने बच्ची के शव को पानी की टंकी में छुपा दिया.