“ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी मोहेना कुमारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है। मोहेना कुमारी रीवा की राजकुमारी कही जाती हैं। मोहेना कुमारी एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी फैमिली के साथ समय बिताती हैं। मोहेना कुमारी दो बच्चों की मां है। अभी हाल ही में मोहेना कुमारी ने अपने ससुर सतपाल जी महाराज का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा रिवील किया है।
मोहेना कुमारी ने दिखाया बेटी का चेहरा

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री मोहेना कुमारी(Mohena Kumari) एक्टिंग की दुनिया से दूर है और वह अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। सतपाल जी महाराज का बर्थडे सेलिब्रेशन में सत्संग हुआ, जहां आम पब्लिक पहुंची इसी दौरान मोहेना (Mohena Kumari) भी अपनी बेटी के साथ पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है। मोहेना ने अपनी बेटी को लहंगा चोली पहनाया था और साथ में बिंदी लगाई थी। उनकी बेटी बेहद क्यूट लग रही थी।
ससुर के बर्थडे पर मोहेना ने किया डांस
रीवा की राजकुमारी मोहेना को डांस का काफी शौक है। मोहेना कुमारी ने अपने ससुर के बर्थडे पर जमकर डांस किया है। इस फंक्शन के लिए मोहेना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। अपने लुक को उन्होंने फिशटेल ब्रेड, लाल बिंदी डायमंड जूलरी से कंप्लीट किया। इस दौरान मोहेना कुमारी का लुक पहले से काफी बदला- बदला नजर आया है। एक्ट्रेस का पहले से वजन भी काफी पड़ गया है।