ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में 30 हजार बी.पी.एल कार्ड अपात्र की श्रेणी में आ गये हैं। यह कार्ड इसलिये अपात्र हो गये हैं कि पात्रता नहीं रखते हुए भी कुछ लोग बीपीएल कार्डों की सुविधा का लाभ ले रहे थे । अब 30 हजार बीपीएल की पात्रता रखने वाले नये लोगों को सूची में जोडा जाएगा। उक्त जानकारी आज मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति , उपभोक्ता संरक्षण व श्रम मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने दी ।
खाद्य , नागरिक आपूर्ति व श्रम मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि बीपीएल की सूची में कई लोग पात्रता न रखते हुए भी लाभ ले रहे थे, लेकिन आधार कार्ड, पहचान पत्र , अंगूठा स्कैन की वजह से ऐसे लोगों की असलियत सामने आ गई है। अकेले ग्वालियर-चंबल संभाग में ही 30000 अपात्र लोग सामने आ गये है। अब इनमें खलबली मच गई है, लेकिन राज्य सरकार बीपीएल की पात्रता रखने वाले लोगों को समय पर खाद्यान्न वितरण के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 30 हजार हम नये नाम जोडेंगे और 30 हजार लोगों का कोटा बीपीएल का सरकार ने और बढाने का तय किया है। अब इससे साठ हजार नये बीपीएल लोगों को लाभ मिल सकेगा।
मंत्री धुर्वे ने कहा कि खाद्य विभाग में आने वाली ग्राम पंचायतों में कम दूरी पर और कम आबादी पर भी नई दुकानें खोलेंगे। इस प्रकार से इन क्षेत्रों में 5200 नई दुकाने खुलेंगी। मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में सहरिया दूर-दराज में जंगल इलाकें की दूर की बसाहटों में यहा 200 से 800 तक राषन कार्ड होंगे। वहां पर उचित मूल्य की दुकानें खोलेंगे। इन दुकानों को खोलने का उददे्श्य पहुंच विहीन क्षेत्रों में भी ग्रामीणों को सुविधाएं देना है।
मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने बताया कि अब उचित मूल्य दुकानों का सोशल ऑडिट भी किया जाएगा। यह सोशल ऑडिट जूनियर सप्लाई ऑफीसर खाद्य इंस्पेक्टर, सहायक सप्लाई अधिकारी जिला सप्लाई अधिकारी करेंगे। सभी अधिकारियों में कम से कम इस दुकानों का सोशल ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं।