वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी के 17 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन अपने मायके पहुंच गई. पति उसे वापस बुलाता रहा लेकिन वो बहाने बनाती रही. फिर कुछ दिन बाद उसने पति को फेसबुक पर ऐसी तस्वीरें भेजीं, जिन्हें देख वो थाने पहुंच गया. उसने दुल्हन के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज करवाया. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने एसपी से मदद मांगी.
मामला जनकगंज थाना क्षेत्र का है. यहां गोल पहाड़िया जनकपुरी में संतोष प्रजापति नामक शख्स रहता है, जो कि प्राइवेट कंपनी में काम करता है. जनकगंज के एसपी के पास पहुंचे संतोष ने अपना दर्द बयां करते हुए उनसे मदद मांगी. कहा- साहब मैं पिछले 6 महीने से थाने के चक्कर काट रहा हूं. लेकिन मेरे केस को ढंग से नहीं देखा जा रहा. पीड़ित ने कहा- मैं शादी के लिए दुल्हन ढूंढ रहा था. अगस्त 2022 में नितिन प्रजापति और अंजली कुशवाहा ने मेरा रिश्ता करवाया था.
दोनों मेरे परिचित हैं. उन्होंने घर आकर बताया कि उनकी नजर में प्रजापति समाज की पढ़ी-लिखी लड़की है. उसके मां-पिता भी अच्छा लड़का तलाश रहे हैं. नितिन और अंजली ने मुझे लड़की दिखवाई. एक बार बात भी करवाई. फिर मैंने हां कर दी. उस लड़की का नाम अंजली प्रजापति बताया गया. 3 अक्टूबर 2022 को मेरी अंजली प्रजापति से सगाई हो गई. हमने उसे सोने की अंगूठी, सोने की बाली, चांदी की पायल, टायटन की महंगी वॉच और 11 हजार रुपए का नेग दिया. 14 फरवरी 2024 को शहर की जैन धर्मशाला, मामा का बाजार में शादी हुई. 4 लाख रुपए का सोने का चढ़ावा दिया.
संतोष ने आगे बताया- शादी के 3 दिन बाद अंजली प्रजापति को उसके मायके वाले लेकर चले गए. होली के बाद 28 मार्च 2024 को मैं अपनी ससुराल पहुंचा. पत्नी की पहली विदा कराकर घर लेकर आया. 14 दिन बाद 10 अप्रैल की सुबह मैं काम पर निकला गया. जब शाम को 7 बजे वापस लौटा तो वह घर पर नहीं मिली. पता चला कि वो तो अपने मायके चली गई है. मैंने कॉल किया तो बोली कि दो से तीन दिन में लौट आऊंगी. लेकिन वो नहीं लौटी. इस बीच मैंने एक दिन अल्मारी का लॉकर देखा तो पाया कि अंजली शादी में चढ़ाए गए 4 लाख रुपए के गहने और 25000 रुपए नकद भी ले गई है.
पीड़ित ने बताया- इस बारे में जब मैंने बीवी से पूछा तो बोली कि 15 मई को लौट रही हूं. तब ले आऊंगी सारा सामान. लेकन शाम को उसकी मां ने फोन करके कहा कि बेटा अंजली भाग गई है. इसके बाद फेसबुक मैसेंजर के जरिए उसने अपनी शादी के फोटो भेजे. उसने किसी अभिषेक वंशकार के साथ शादी की थी. धोखाधड़ी का पता चलने पर रिश्ता कराने वाले नितिन और अंजली कुशवाहा से बात की तो वे बोले कि हमने रिश्ता कराया था, तुम्हारी पत्नी रुके या भागे हमें कोई मतलब नहीं. फिर पता लगाया तो उसका एक सच सामने आया. अंजली ने 23 अक्टूबर 2023 को ही अभिषेक से शादी कर ली थी.
संतोष की मानें तो दुल्हन की पहली शादी के मुख्य गवाह खुद नितिन और अंजली बने थे, जिन्होंने संतोष का भी रिश्ता करवाया था. यानि दोनों पहले से ही जानते थे कि अंजली प्रजापति शादीशुदा है. संतोष ने आरोप लगाया कि फिर भी उन लोगों ने अंजली का रिश्ता उसके साथ करवाया. पीड़ित ने दुल्हन पर सोने का मंगलसूत्र, सोने का हार, सोने की माला, सोने की नथ, सोने का ओम लॉकेट वाली चेन, चांदी के जेवर, 25 हजार रुपए के अलावा सगाई में चढ़ाए गए सारे गहने मिलाकर लगभग 5 लाख रुपए साथ ले जाने का आरोप लगाया है.