इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, धमकी देने वाले ने एक छात्र के परिजन को फोन लगाकर बम रखने की जानकारी दी, जिसके बाद बच्चे के परिजन ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद बीडीएस की टीम ने स्कूल की जांच की जहां कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित एडवांस गुरुकुल एकेडमी से जुड़ा है, जहां पढ़ने वाले एक बच्चे के परिजन अंकित सोनी के पास एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले अंजान शख्स ने उन्हें बताया कि एडवांस गुरुकुल एकेडमी में बम रखा हुआ है जो कुछ ही देर में फटने वाला है। इसके बाद अंकित सोनी ने स्कूल प्रबंधन के साथ में डायल हंड्रेड को फोन किया और बम होने की जानकारी दी। इसके बाद जोन वन के डीसीपी विनोद मीना ने बीडीएस की टीम को स्कूल रवाना किया जहां डॉग स्वार्ड और बम डिस्पोजल टीम ने स्कूल परिसर की सर्चिंग की। जहां कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। फिलहाल पुलिस में अंकित सोनी के मोबाइल पर आए नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम भी तैयार की है।