उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी शहरों तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के बाद अमेरिका ने चेताया है कि यदि इस परीक्षण से युद्ध का खतरा पैदा होता है तो वह उत्तर कोरिया को पूरी तरह तबाह कर देगा।
अमेरिका ने प्योंगयांग को सजा देने के मकसद से सभी देशों से उसके साथ राजनयिक और व्यापारिक रिश्ते खत्म करने का आग्रह भी किया। दूसरी तरफ, उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को अपने सरकारी अखबार में अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-15 की दर्जनों तस्वीर जारी करते हुए अमेरिका को एक बार फिर चिढ़ाया है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चीनी समकक्ष से उत्तर कोरिया को दी जाने वाली तेल की आपूर्ति बंद करने को कहा है।
उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल लांचिंग पर चर्चा के लिए सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में हेली ने कहा कि अमेरिका युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन प्योंगयांग ने अमेरिका तक मार करने में सक्षम अब तक की सबसे उन्नत मिसाइल का परीक्षण कर कर दुनिया को युद्ध की तरफ धकेलने की कोशिश की है। यदि ऐसा कुछ भी अप्रिय होता है तो अमेरिका पूरे उत्तर कोरिया को तबाह कर देगा।
सुरक्षा परिषद की यह आपात बैठक अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने बुलाई थी। निक्की हेली ने आपात बैठक में स्पष्ट किया कि संयुक्त राष्ट्र की पाबंदियों के बावजूद उत्तर कोरिया द्वारा लगातार हो रहे मिसाइलों के विकास को देखते हुए हालातों की मांग है कि दुनिया भर के देश किम जोंग-उन प्रशासन को अलग-थलग कर दें।
उसके साथ आयात-निर्यात बंद किए जाएं और उत्तर कोरियाई कर्मचारियों को देश से बाहर निकाला जाए। ट्रंप ने भी कल टेलीफोन पर चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से बात कर प्योंगयांग पर और अधिक दबाव बनाने का अनुरोध किया।
इस बीच उत्तर कोरिया द्वारा आज जारी मिसाइल परीक्षण की ताजा तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि उसने अपने ही देश में बने इरेक्टर-लांचर व्हीकल से इस मिसाइल को लांच किया था।
कैलिफोर्निया स्थित सेंटर फॉल नॉनप्रोलिफरेशन स्टडीज से शोधकर्ता माइकल डट्समैन ने बताया कि यह सिर्फ उत्तर कोरिया के लिहाज से ही बड़ा प्रयोग नहीं है, बल्कि महज कुछ देश ही इस आकार की मिसाइल बना सकते हैं जिसमें उत्तर कोरिया शामिल हो चुका है।