रतलाम। गणेश जी की प्रतिमा के जुलूस पर मोचीपुरा क्षेत्र में पथराव किए जाने से आक्रोश फैल गया है। आक्रोशित हिन्दू युवकों की भीड स्टेशन रोड थाने पर जमा हो गई है। थाने के घेराव के साथ ही सड़क पर चक्काजाम कर दिया गया है। आक्रोशित युवकों की मांग है कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कडी से कडी काईवाई की जाना चाहिए। हिन्दू संगठनों के नेता भी स्टेशन रोड थाने पर पहुंच गए।
रात करीब साढे नौ बजे जब गणेश प्रतिमा का जुलूस मोचीपुरा क्षेत्र से निकला उसी समय इस जुलूस पर पथराव कर दिया गया। इस पथराव में कुछ बच्चों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। गणेश जी की प्रतिमा को उंकाला के स्थापना स्थल पर पंहुचाए जाने के बाद आक्रोशित युवकों का हुजूम स्टेशन रोड थाने पर पंहुच गया। स्टेशन रोड थाने पर जमकर नारेबाजी की गई। नारेबाजी कर रहे युवकों की मांग थी कि दोषियों के विरुद्ध तत्काल कडी से कडी कार्यवाही की जाए। स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक थाने पर मौजूद है।