पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं। आठ सालों तक विश्व के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति रहे बराक करीब दो साल बाद भारत आ रहे हैं। पिछली बार बराक 2015 में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने भारत आए थे।

ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ अपने ओबामा फाउंडेशन में शामिल होने भारत आए हैं। आज की मीटिंग टाउन हॉल में होगी और इस मीटिंग में देश के करीब 300 लीडर भाग लेंगे। ओबामा फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि टाउन हॉल के जरिए ओबामा फाउंडेशन उभरते हुए नेताओं को ये बताने का प्रयास है कि लोगों को ये बताया जाए कि एक सक्रिय नागरिक होने का मतलब क्या है और यह कैसे समाज पर असर डालती है।

इससे पहले मोदी और ओबामा कई बार मिल चुके हैं। 2015 में उन्होंने टाइम मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी बातें कहीं थी। बराक ने प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी दृष्टिकोण के साथ, गरीबी, शिक्षा की स्थिति को सुधारने से लेकर पर्यावरण और महिलाओं और लड़कियों को सशक्त करने की योजना की खूब तारीफ की थी।

ओबामा ने एक लेख इंडिया के रिफॉर्मर चीफ नाम ने एक लेख भी लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री मोदी 1 अरब से अधिक लोगों को आगे ले जाने वाले नेता हैं विश्व उन्हें बहुत उम्मीदों के साथ देख रहा है। बराक ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिसने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *