भोपाल। मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा ANM और GNM  पाठ्यक्रमों की पूरक परीक्षा आयोजित की गई है। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने नर्सिंग की परीक्षा में धांधली और लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की हैं। परमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में सिर्फ ग्वालियर चंबल संभाग के एक प्राईवेट पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं हैरानी की बात यह है कि PG नर्सिंग कालेज ग्वालियर के छात्र छात्राएं भी उसी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए शामिल थे। परमार ने कहा कि भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल कॉलेज रिसर्च को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था लेकिन वहां कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। परीक्षा के दौरान केन्द्रधीक्षक भी छुट्टी पर थे।
बीएमएचआरसी नर्सिंग कॉलेज में केंद्र अधीक्षक डॉ. हेमलता यादव हैं। यह नेत्र विभाग की चिकित्सक हैं और नर्सिंग कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं। आईएनसी दिशानिर्देशों के अनुसार , नर्सिंग की परीक्षा नर्सिंग के प्रोफेसर या वाइस प्रिंसिपल की निगरानी में आयोजित की जानी चाहिए थी। नर्सिंग काउंसिल द्वारा गलत तरीके से परीक्षा आयोजित करवाई गई। रवि परमार ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के उप रजिस्ट्रार डॉ चंद्रप्रकाश शुक्ला और नर्सिंग शिक्षा माफियाओं की सांठ-गांठ से नर्सिंग में अभी भी फर्जीवाड़ा चल रहा हैं।