पेरिस । रूसी अरबपति और टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव पेरिस में गिरफ्तार हो चुके हैं। अब उनकी गिरफ्तारी के तार एक युवती से भी जुड़ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खासी पॉपुलर भी हैं। साथ ही आशंका यह भी जताई जा रही है कि डुरोव हनी ट्रैप का शिकार हो गए हैं। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। डुरोव को फ्रांस के ले बॉर्गेट एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि डुरोव एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के हनी ट्रैप का शिकार हो सकते हैं। महिला का नाम जूली वाविलोवा बताया जा रहा है। दरअसल, वावीलोवा ने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रिप से जुड़ीं कई तस्वीरें साझा की थीं। हालांकि, वे किसी भी तस्वीर में साथ नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन दोनों की पोस्ट में कुछ समानताएं थीं। कथित तौर पर इंफ्लुएंसर कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और अजरबैजान की ट्रिप पर उनके साथ थीं।
वावीलोवा की तरफ से साझा की गई एक तस्वीर में वह प्राइवेट जेट में नजर आ रही हैं, जो कथित तौर पर डुरोव का है। खास बात है कि पेरिस में गिरफ्तार होने से पहले वह इसी जेट से पहुंचे थे। तस्वीरों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि गिरफ्तारी के समय वावीलोवा भी डुरोव के साथ थीं, लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया है कि अधिकारियों ने उन्हें भी गिरफ्तार किया है या नहीं।
कौन हैं जूली वावीलोवा
इंस्टाग्रा प्रोफाइल के अनुसार, वावीलोवा ट्विच स्ट्रीमर और गेमर हैं, जिनकी क्रिप्टो में भी दिलचस्पी है। वह डुरोव की ही तरह दुबई में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
क्यों हिरासत में लिए गए डुरोव
एजेंसी वार्ता के अनुसार, डूरोव को फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा नाबालिगों के खिलाफ अपराधों की जांच में शामिल होने के लिए वांछित किया गया था। इस प्रकार के अपराधों से निपटने के लिए जिम्मेदार फ्रांसीसी विभाग के अनुरोध के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई। फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार फ्रांसीसी न्याय का मानना है कि टेलीग्राम द्वारा देश के अधिकारियों के साथ सहयोग करने से इनकार करने सहित कई कारणों से डूरोव कई अपराधों में शामिल हैं।