इंदौर। दो दिन पहले हुई चाकूबाजी में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ही हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक हमलावर और मृतक के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस बता रही है।

हीरानगर टीआई पीएल शर्मा ने बताया कि 22 साल के अनुराग पिता भारत निवासी जनकपुरी कॉलोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने उज्जवल और पीयूष हाड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अनुराग रिक्शा चलाता था। पीयूष और उज्जवल उसके पुराने परिचित थे। अनुराग ने दोनों से 500 रुपए उधार लिए थे। दोनों उससे रुपए लेने के लिए उसके पास पहुंचे और विवाद के दौरान उस पर चाकू से हमला कर दिया। हिंदूवादी मानसिंह राजावत और महिपाल सिंह ने अनुराग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था,  जहां दो दिन चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। हमलावर उज्जवल के पुराने आपराधिक रिकार्ड बताए जा रहे हैं। उधर अनुराग पर भी दो केस पहले से दर्ज होने की पुलिस बात कह रही है।

दो बहनों का इकौलता भाई था, राखी पर बहनें घर आई थीं
बताया जा रहा है कि अनुराग की शादी नही हुई थी। उससे बड़ी उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो गई और वे ससुराल में रहती हैं। राखी का त्योहार होने के चलते बहनें मायके आई हुई थीं। घटना के  बाद पूरे परिवार में मातम का महौल पसरा
हुआ है।