बीजिंग। भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त चीनी सेना के शीर्ष जनरल झांग यांग ने आत्महत्या कर ली है। सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के 66 वर्षीय सदस्य झांग यांग ने 23 नवंबर को बीजिंग स्थित अपने घर में खुदकशी कर ली थी, जिनका शव आज बरामद हुआ है।
एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यांग सीएमसी के ताकतवर राजनीतिक कार्य विभाग के प्रमुख थे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा भ्रष्टाचार के भांडाफोड़ के बाद उनके खिलाफ जांच चल रही थी। उन्होंने कई नियमों और कानूनों का उल्लंघन किया है और उन पर रिश्वत लेने का भी आरोप है। साथ ही, उनके पास से ऐसी बहुत सारी संपत्ति भी मिली है, जिसका स्रोत बताने में वे नाकाम रहे।
शिन्हुआ के अनुसार, शी जिनपिंग ने मिलिट्री पर कंट्रोल को बढ़ाने के लिए दर्जनों जनरल को हटाया था। झांग यांग भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच के चलते अपने घर में ही रह रहे थे। अपने खिलाफ होने वाले कार्रवाई से डर कर उन्होंने आत्महत्या कर लिया।