सागर। सागर के तिलकगंज स्थित सब्जी मंडी में इन दिनों व्यापारियाें में एक युवक को लेकर दहशत है। युवक सब्जी विक्रेताओं को काटने दौड़ता है। उसकी कुछ-कुछ आदतें कुत्ते जैसी हो गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में कुछ दिन पहले सोनू नाम के एक युवक को कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद से यह युवक मंडी आने वाले लोगों को काट रहा है। वह अब तक 6-7 लोगों को काट चुका है।
मंडी के कुछ व्यापारी युवक को अस्पताल भी ले गए, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। व्यापारियों का कहना है कि वह कच्चा मांस व शराब का सेवन भी करने लगा है। सब्जी विक्रेता राजकुमार के मुताबिक यह युवक नशा भी करता है, लोगों को धक्का देता है और काटता है। हम लोगों ने 108 को कॉल किया। कुछ देर बाद पुलिस भी आई, लेकिन पुलिस को देखकर सोनू भाग गया।
सब्जी व्यापारी मोहम्मद रशीद ने बताया कि सोनू स्थानीय सब्जी मंडी में सफाई का काम करता है। युवक को कुत्ते ने काटा, इसके बाद से वह किसी भी जानवर का कच्चा मांस खाने लगा है। हम सभी व्यापारियों ने इसका इलाज भी कराया। दो इंजेक्शन भी लगवाए लेकिन शेष आगे का इलाज सोनू ने नहीं करवाया। मुझे भी काटने का प्रयास किया।
सागर जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अभिषेक ठाकुर के मुताबिक रेबीज एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। उन्होंने कहा कि यदि सोनू को 10 से 12 दिन पहले काटा गया होता तो रेबीज अधिक गंभीर रूप में सामने आ सकता था। हो सकता है कि सोनू नशे के चलते इस तरह के हरकत करने लगा हो। फिलहाल मंडी सहित सभी लोगों से अपील है कि वे ऐसे हादसों से बचने के लिए सोनू से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।