दिल्ली के गाजीपुर में एक कैब ड्राइवर ने महिला जज को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस के आ जाने से यह वारदात टल गई. सोमवार को महिला जज कैब के जरिए मध्य दिल्ली से कड़कड़डूमा कोर्ट जा रही थीं. पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, एक महिला जज मध्य दिल्ली स्थित अपने घर से कैब में बैठी थीं. उन्हें कैब वाले को कड़कड़डूमा कोर्ट जाने के लिए कहा, लेकिन उसने हापुड़ की तरफ मोड़ दिया. कैब का रूट बदलता देख महिला जज को शक हुआ. उन्होंने ड्राइवर को फिर से कड़कड़डूमा कोर्ट की तरफ जाने के लिए कहा, तो उसने अनसुनी कर दी.

रजिस्ट्रार जनरल दिनेश कुमार शर्मा के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि महिला जज ने तुरंत पुलिस को फोन करके मदद मांगी. समय रहते पुलिस ने गाजीपुर के पास कैब को घेर लिया. कैब ड्राइवर को गिरफ्तार करके महिला जज को सकुशल उनके घर पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी राजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कैब ड्राइवर राजीव कुमार दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली हाईकोर्ट की कार्यकारी चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने महिला जजों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहना है कि महिला जजों की सुरक्षा को देखते हुए अलग से कार की सुविधा मिलनी चाहिए.

बताते चलें कि आए दिन राजधानी दिल्ली में कैब ड्राइवरों द्वारा महिलाओं के साथ वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. कैब ड्राइवरों द्वारा छेड़छाड़ और रेप की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसी साल जुलाई में एक राजधानी के पॉश इलाके वसंत कुंज में कार सवारों ने एक लड़की को अगवा कर लिया. पीड़िता ब्यूटी पार्लर में काम करती थी.

पीड़िता ने बहादुरी दिखाते हुए कार की खिड़की से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. वारदात की रात करीब 8 बजे जब वह ब्यूटी पार्लर से घर जाने के लिए बाहर निकली तो एक कार ब्यूटी पार्लर के सामने खड़ी थी. कार में दो युवक सवार थे. उन्होंने सीमा नाम की लड़की के बारे में पूछा और उसके पास आ गए. मौका देख अंदर खींच लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *