मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी में रक्षाबंधन पर बहन के घर राखी बंधवाने आया भाई नदी पर नहाने के दौरान लापता हो गया था। युवक के कपड़े जूते और मोबाइल नदी किनारे रखे हुए मिले थे। घटना रविवार की देर शाम की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर की। लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह एसडीआरईएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया करीब 2 घंटे बाद युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक चित्रांश पुत्र अतुल तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी करैरा जिला शिवपुरी अपनी बहन चेतना तिवारी जो पोहरी तहसील कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ है‌ के यहां रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने आया था। इसी दौरान वह रविवार को
पोहरी कस्बे की करबला नदी पर नहाने गया था। यहां से लापता हो गया‌ था। चित्रांश तिवारी के कपड़े जूते मोबाइल और बाइक नदी किनारे मिले थे।

पोहरी थाना प्रभारी टीआई रवि शंकर कौशल ने बताया कि रविवार की देर शाम कर्बला नदी में नहाने के दौरान एक युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की नदी में तलाश शुरू की। लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा सुबह एसडीआरईएफ की टीम ने नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया। युवक ग्वालियर में पढ़ाई कर रहा था। मूलतः करेरा के रहने वाले हैं।रक्षाबंधन पर पोहरी में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।