मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जब पूछा गया कि मर्दों में ऐसी कौन सी चीजें होती हैं जिन्हें खतरे का निशान समझना चाहिए तो उन्होंने कहा कि किसी भी रिलेशनशिप में यह जरूरी है कि संतुलन दोनों तरफ से बने। एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत सारे रिश्ते खत्म हो जाएंगे अगर औरत बलिदान करना बंद कर दे। कंगना रनौत ने बताया कि मर्दों को वैसी औरतें पसंद नहीं आती हैं जो उनसे ज्यादा स्मार्ट, टैलेंटेड और कामयाब हों। लेकिन साथ ही साथ एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि औरतों को भी खुद से कम कामयाब और स्मार्ट मर्द पसंद नहीं आते। किस तरह के लड़के एक लड़की के लिए खतरे का निशान हैं, इस सवाल पर जानिए कंगना रनौत ने क्या कहा।

“सिर्फ आप कोशिश कर रहे हैं तो यह..”
कंगना रनौत ने कहा कि “अगर आप ही हर बार रिश्ते को चलाने और बनाए रखने की कोशिश कर रहे हो तो यह बहुत बड़ा रेड फ्लैग है। भले ही सामने वाला इंसान 40% कर रहा है और आप 60% कर रहे हो तो चीजें नहीं चल पाएंगी। अगर आप ज्यादा ईमानदार, सजग और वफादार हैं तो संतुलन नहीं बैठ पाएगा।” जब कंगना से पूछा गया कि लेकिन यह तो हमेशा रहेगा कि शायद हालात ऐसे हैं कि अभी मैं अपना 80 पर्सेंट दे पा रहा हूं लेकिन कभी शायद वो 90 पर्सेंट कोशिश कर रही है तो कंगना ने कहा, “मेरे तजुर्बे में तो ऐसा नहीं हुआ।”

एक्ट्रेस ने कहा कि “दूसरा रेड फ्लैग लड़कियों के लिए वह है जिस पर वो शायद यकीन भी नहीं करेंगी। लेकिन सच यह है कि कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितनी स्मार्ट हैं, कितनी कामयाब हैं, लेकिन एक मर्द वैसी लड़की को कभी पसंद नहीं करेगा जो उससे ज्यादा कामयाब या टैलेंटेड है। रिलेशनशिप में चीजें इसी तरह होती हैं।” कंगना ने कहा कि अपने केस में नहीं उन्होंने दूसरों के मामले में भी यह कई बार देखा है। हो सकता है कि कुछ अनूठे मामलों में ऐसा ना होता हो, लेकिन बाकी उन्हें खुद से ज्यादा कामयाब लड़कियां पसंद नहीं आतीं।

“मर्द को लड़की से ऊपर होना जरूरी है”
कंगना ने कहा कि कई बार उन्हें लगता है कि शादियां इसलिए चल जाती हैं क्योंकि औरत बलिदान करती है। लेकिन जब कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या यह भी एक मामला है कि मर्द अगर औरत से ज्यादा स्मार्ट ना हो तो उन्हें वो खास पसंद नहीं आता? इस पर कंगना रनौत ने कहा, “इस तरह का मर्द उसका दोस्त हो सकता है लेकिन उसका पार्टनर नहीं हो सकता। एक मर्द को इज्जत कमाने के लिए लड़की से ऊपर होना जरूरी है।” एक्ट्रेस ने कहा कि यही वजहें हैं कि अगर रिश्ते में कोई एक तेजी से बढ़ना शुरू हो जाता है तो चीजें बिगड़ जाती हैं।