ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए पुलिस छात्राओं को जागरूक कर रही है। इसके लिए भिण्ड जिले के पुलिस अधिकारियों ने स्कूल, काॅलेजों में 171 सेमीनार आयोजित कर 18,548 छात्राओं को बताया कि विपरीत परिस्थिति में वे किस तरह से पुलिस की मदद ले सकती है। साथ ही उन्हें डायल-100, महिला हैल्पलाइन नंबर- 1090, मोबाइल एप्लीकेशन और फेसबुक पेज आदि की मदद ले सकती है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले में महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल में जाकर सेमीनार आयोजित कर रही है। पिछले 15 दिनों में पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने 171 सेमीनार आयोजित करके 18,548 छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही उन्हें विधिक प्रावधानों के बारे में बताया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने छात्राओं को बताया कि वे किसी से डरे नहीं। यदि उन्हें लगता है कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए महिला हैल्पलाइन नंबर, मोबाइल एप और फेसबुक पेज भी बनाया गया है। इस पर भी सूचना देने पर तत्काल पुलिस आपकी सहायता करेगी। वहीं साधना विद्या निकेतन स्कूल और शासकीय माध्यमिक स्कूल में देहात थाना के एसआई रद्या जैन ने छात्राओं को जागरूक किया। इन सात सेमीनार में एक हजार 472 छात्राओं ने भागीदारी की। इसके अलावा परिवार परामर्श केंद्र की कीर्ति अजमेरिया और प्रधान आरक्षक मधु सक्सैना ने शासकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय, सेंट माइकल स्कूल, राजेंद्र कॉन्वेंट स्कूल, एमजेएस कॉलेज, जॉनथियम सेंट्रल स्कूल, स्वरूप विद्या निकेतन, जनता हायर सेकेंडरी स्कूल, बिहारी स्कूल में एक हजार 229 छात्राओं निर्भया पेट्रोलिंग, डायल-100 आदि की जानकारी दी।