इंदौर। अभी लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन उपहार के रूप में और 1250 रुपए की हर माह मिलने वाली राशि शासन ने जमा करवाई। वहीं देवी अहिल्या होल्कर महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन भी मुख्यमंत्री (CM) निवास पर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री ने करों और शुल्कों के माध्यम से अपनी आय में सर्वाधिक वृद्धि करने वाली नगर पालिका को 5 करोड़ और नगर परिषद् को 2 करोड़ रुपए प्रति वर्ष प्रोत्साहन के रूप में देने की घोषणा भी की। साथ ही महिलाओं के लिए सिटी बसें चलाने और पिंक टॉयलेट निर्माण के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जेंडर बजट तैयार कर माता-बहनों की सुरक्षा व सुविधा के लिए अनुपूरक बजट में विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं, जिसके तहत सीसीटीवी कैमरे और महिलाओं के लिए स्थानीय परिवहन हेतु सिटी बस में विशेष प्रावधान और पिंक टॉयलेट की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही महिला उद्यमियों के लिए निकायों में प्राथमिकता वाले विशेष प्रावधान और हितग्राही मूलक योजनाओं में महिलाओं का नाम अंकित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आगामी 2025 को उद्योग आधारित वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय भी लिया है, जिसमें लघु उद्योग, महिला स्वसहायता समूह और एमएसएमई को मिलाकर महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी दिशा में हर माह रीजनल इन्वेस्टर्स समिट भी आयोजित की जा रही है। पूरे प्रदेश में महिला आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देवी अहिल्याबाई ने 300 साल पहले महेश्वरी साड़ी उत्पादन की शुरुआत कर स्वरोजगार की दिशा में प्रभावी कदम उठाया था। इसी प्रकार महिला जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सशक्त भूमिका निभाए। सभी तीज-त्योहारों के आयोजन में सरकार की महत्वूर्ण भूमिका रहेगी। रक्षाबंधन के साथ ही जन्माष्टमी पर भी माता बहनों और बच्चों से संबधित प्रतियोगिताएं व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।