मुरैना। मुरैना जिले के सबलगढ़ का 140 साल पुराना टोंगा तालाब आज सुबह फूट गया, जिसके कारण इलाके के 4 गांवों में पानी घुस गया और कई घर डूब गए तथा फसलें तबाह हो गईं। तालाब फूटने के बाद 20 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। बताया जाता है कि तालाब में कल सुबह करीब 5 बजे छोटा छेद हुआ था, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया और वह आज इतना बड़ा हो गया कि तालाब से बड़ी मात्रा में पानी निकलने लगा।
टोंगा तालाब की भराव क्षमता 1.93 एमसीयू है। तालाब का पानी 4 गांवों- कुतघान का पुरा, कोरी का पुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर का इलाका और पासौन गांव में भर गया है। ये पानी बहकर देवपुर गांव में जा रहा है। लगातार बढ़ रहे पानी की वजह से ग्रामीण यहां से निकलने लगे हैं। तालाब का पानी तेजी से बाहर आ रहा है, जिससे करीब 20 गांवों को खतरा है।