भोपाल। मध्य प्रदेश में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। दो दर्जन से अधिक आईएएस का तबादला किया गया है। 21 आईपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। वहीं कई जिलों के कलेक्टर और एसपी भी बदले गए है।
26 आईएएस और 21 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर किए है। इसमें 9 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के एसपी बदले गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल पहले से तय था क्योकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में सरकारी कामकाज में कसावट लाना चाहते है । डॉ मोहन सरकार का मानना है कि प्रदेश के कुछ सरकारी अधिकारी अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन करने में विफल रहते है । इसके साथ ही वे जमीनी स्तर पर आम लोगों की समस्याओं को हल करने में रुचि नहीं रखते। साथ ही, कई जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है , इसके अलावा, हाल ही में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले जैसे मामलों में कई अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई थी | कल आधी रात को हुई प्रसाशनिक सर्जरी को इन्ही सब बातों से जोड़कर देखा जा रहा है |