बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़ दिया। सूत्रों की मानें तो उन्हें इस्तीफा देने के लिए मात्र 45 मिनट मिले थे। उन्होंने जल्दबाजी में इस्तीफा दिया और भागकर भारत आ गईं। जल्दबाजी में भागने के कारण वे अपने साथ अपने दैनिक इस्तेमाल का सामान नहीं ला पाईं। इस वजह से भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारियों ने हसीना की टीम के सदस्यों को कपड़े सहित अन्य सामान खरीदने में मदद की।
बता दें, शेख हसीना ने अपनी बहन रिहाना के साथ बुधवार को हिंडन एयरबेस के शॉपिंग कॉम्पलेक्स से रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदा। उन्होंने करीब 30 हजार रुपये की खरीददारी की। उन्होंने भारतीय रुपये में शॉपिंग का भुगतान किया। सूत्रों की मानें तो हसीना हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रुकी हैं। सूत्रों की मानें तो उन्हें जल्द किसी और स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है। शेख हसीना की खरीददारी के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण किसी अधिकारी ने कुछ नहीं बोला।
बता दें, हिंडन एयरपोर्ट में सुरक्षा बहुत टाईट है। शेख हसीना की सुरक्षा गरुण कमांडो कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस भी शेख हसीना की सुरक्षा संभाल रहे हैं। बता दें, हसीना अपनी बहन रेहाना के साथ सोमवार को साढ़े पांच बजे हिंडन एयरबेस पहुंची थीं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी ने उनसे मुलाकात की थी।
बांग्लादेश में राजनीतिक उथक-पटक के बीच मोहम्मद यूनुस आज अंतरिम सरकार के कार्यवाहक की शपथ लेंगे (Muhammad Yunus oath Ceremony)। दोपहर दो बजे तक यूनुस ढाका आ जाएंगे। वे अब तक पेरिस में थे। ढाका आने के लिए चार्ल्स डी गॉल हवाईअड्डे पहुंचे यूनुस ने कहा कि मैं घर वापस जाने के लिए उत्सुक हूं। मैं देखना चाहता हूं कि वहां क्यों हो रहा है। मैं मुसीबत से बाहर निकलने का रास्ता तलाशना चाहता हूं।