‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का शानदार आगाज हुआ. सना मकबूल ने करीबी मुकाबले में नैजी को हरा दिया. उन्होंने शुरुआत से शानदार खेल दिखाया. रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, नैजी और कृतिका मलिक अंतिम 5 फाइनलिस्ट थे. विजेता को 25 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिला.
बिग बॉस ओटीटी 3 विजेता के समापन के दौरान सना और नैजी ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया. उन्होंने साथ में परफॉर्म भी किया. घर के सदस्यों ने नैजी को सना पर भरोसा न करने की चेतावनी दी, इसके बावजूद समय के साथ उनका संबंध मजबूत होता गया. सना ने लगातार नैजी का सपोर्ट किया और वे उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें अपनी राय व्यक्त करने में मदद की.
साई केतन राव के निष्कासन के बाद, लवकेश कटारिया ने स्वीकार किया कि सना मकबूल के कई विचारों से असहमत होने के बावजूद, वह उनकी शख्सियत से प्रभावित थे. उन्होंने इस गुण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उन्हें जीत का हकदार बनाता है.
फिनाले एपिसोड में एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट ने भी हिस्सा लिया, जिनमें शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया का नाम भी शामिल है. बॉलीवुड सितारे श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म – ‘स्त्री 2’ का प्रचार करने के लिए होस्ट अनिल कपूर के साथ फिनाले में जुड़े थे. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विजेता को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला.
साई केतन राव ने किसे कहा ‘बिग बॉस की ट्रॉफी’?
घर से बेघर होने के बाद साई केतन राव ने की शिवांगी खेडकर से मुलाकात की थी. उन्हें ‘बिग बॉस की ट्रॉफी’ कहा था. साईं केतन राव अपनी मां से मिले और फिर अपनी गर्लफ्रेंड और ‘मेहंदी है रचने वाली’ की कोस्टार शिवांगी खेडकर को गले लगाने के लिए आगे आए थे.