ग्वालियर । “कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से न चूके” इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य 2018 के द्वितीय चरण में 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2017 की अनुमानित जनसंख्या के मान से अभियान के दौरान 32 हजार 109 नए मतदाताओं का पंजीयन किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने सामाजिक संस्थाओं, महाविद्यालयों में नियुक्त मतदाता सूची कैम्पस एम्बेसडर, समस्त विभागीय अधिकारियों से अपील की है कि अपने अधीनस्थ ऐसे युवा मतदाता जिनका जन्म एक जनवरी 2000 से पूर्व हो, किंतु मतदाता सूची में उनका नाम न हो, ऐसे सभी लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करें। कलेक्टर श्री जैन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महाविद्यालयों के लिये नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर और नोडल अधिकारियों की बैठक में सभी महाविद्यालयों के नोडल अधिकारियों और कैम्पस एम्बेसडरों से आग्रह किया है कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शत प्रतिशत युवाओं का पंजीयन मतदाता सूची में कराया जाए।
कलेक्टर राहुल जैन ने विभागीय अधिकारियों को भी कहा है कि अपने अधीनस्थ समस्त अमले को भी प्रेरित करें कि वे स्वयं और अपने परिवार व जान-पहचान वाले ऐसे सभी युवाओं को प्रेरित करें, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वायें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं द्वारा आयोग की वेबसाइट nvsp portal के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भी अपलोड किए जा सकते हैं। कलेक्टर ने बीएलओ के माध्यम से डोर-टू-डोर किए जा रहे सर्वेक्षण का कार्य भी प्रभावी रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। इसके साथ ही मतदाता सूची को ऑनलाइन देखा जा सकता है। जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
कलेक्टर जैन ने बैठक में सभी कैम्पस एम्बेसडरों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने महाविद्यालयों में ऐसे छात्रों, शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ और उनके परिजनों के सदस्यों की पहचान करें, जिनके नाम निर्वाचन नामावली में पंजीकृत नहीं हैं और जिनके पास मतदाता परिचय पत्र नहीं हैं। ऐसे सभी लोगों को मतदाता सूची में पंजीयन हेतु प्रेरित किया जाए। कैम्पस एम्बेसडर ऐसे सभी युवाओं को पंजीयन कराने के लिये प्रपत्र उपलब्ध कराने और उसको भरने में सहयोग करें। इसके साथ ही अपने-अपने संस्थान में जागरूकता के लिये पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, वाद-विवाद, निबंध लेखन, गीत, नाटक आदि का आयोजन कर सहपाठियों को जागरूकता अभियान में भागीदार बनायें।
कलेक्टर ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडरों के लिये 2 हजार रूपए प्रति वर्ष का मानदेय भी निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही श्रेष्ठ कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडरों की पहचान कर राज्य स्तरीय मतदाता दिवस पर उनका सम्मान भी किया जायेगा। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों से भी अपील की है कि ऐसे सभी युवाओं जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गई है, उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें भी अपने नाम शामिल कराने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में गलत अंकित हैं, उन्हें भी सुधारकर ठीक कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिये प्रेरित किया जाए।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाण्डेय, निर्वाचन अधीक्षक अरूण कुमार शर्मा सहित सभी शासकीय महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी और कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में निर्वाचन नामावलियों में नाम शामिल करने की प्रक्रिया के संबंध में प्रजेण्टेशन भी प्रस्तुत किया गया।