इस्लामाबाद। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से सटे गिलगिट और बाल्तिस्तान में शनिवार को हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। पीओके लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार ने उन पर जो टैक्स थोपा है, वो बिल्कुल ही गैरकानूनी है। सड़कों पर विरोध करने के लिए निकले लोगों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस गैरकानूनी टैक्स के विरोध में सभी छोटे और बड़े व्यापारियों ने गिलगिट और बाल्तिस्तान में बंद का आयोजन कर सरकार के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर और बैनर लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि वे किसी भी हालत में टैक्स नहीं देंगे।
एक प्रदर्शनकारी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं गिलगिट-बाल्तिस्तान के लोगों, जो कराची, क्वेटा, लाहौर समेत पाकिस्तान के अन्य इलाकों में रह रहे हैं, से अनुरोध करता हूं कि वे भी अपने-अपने शहरों में सड़कों पर उतर कर पाक सरकार के इस कदम का विरोध करें।’ स्कर्दू के कारोबारियों का कहना है कि वे प्रदर्शनकारियों के साथ हैं और जब तक पाकिस्तान इन करों को वापस नहीं लेता है, वे विरोध जारी रखेंगे।