खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर बुलडोजर चलवाए जाने से कांग्रेस में आक्रोश है। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घटना की निंदा की है। साथ ही कहा, इंदिरा जी की प्रतिमा को उचित जगह पर ससम्मान स्थापित न किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

दरअसल, खंडवा जिले के कालमुखी गांव में शनिवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 40 वर्ष पुरानी प्रतिमा में तोड़फोड़ की गई। इसका वीडियो वायरल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के अपमान का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुंदन मालवीय ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि सरपंच पति भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। जिम्मेदारों के खिलाफ धनगांव एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। घटना से पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया है।

सरपंच मनीषा वर्मा ने कहा, इंदिरा जी प्रतिमा को सम्मान ग्राम पंचायत भवन में रखवाया गया है। उनके पति व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद ने कहा, इंदिरा जी का अपमान हम लोग क्यों करेंगे। उनकी प्रतिमा गांव में 40 साल से लगी है। अब वहां टू लेन सीसी सड़क बन रही है। इसलिए पंचायत भवन और प्रतिमा का पेडस्थल को तोड़ा गया है। टूट नहीं रहा था, इसलिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। नया पंचायत भवन बनेगा तो इंदिरा जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।