ग्वालियर। घर में आग लगने से ड्राई फ्रूट कारोबारी सहित उनकी दो बेटियां जिंदा जल गई। दर्दनाक हादसा रात 2 बजे कैलाश नगर (बहोडापुर) में हुआ। कारोबारी की पत्नी और बेटा मुरैना गए हुए थे घर में सिर्फ पिता और दोनों बेटियां थीं। आग कैसे लगी सही वजह पता नहीं चली है।
कैलाश नगर में विजय अग्रवाल ने घर में हरि कृपा के नाम से ड्राई फ्रूट की दुकान खोल रखी है। मकान की ऊपर की दो मंजिल में उनका परिवार रहता है और गोदाम भी है। विजय की ससुराल में शादी है, इसलिए पत्नी और बेटा अंश वहां गए हुए थे। घर में सिर्फ विजय उनकी बेटी इशु और मिली मौजूद थे।दोनों बेटियां मकान की तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में थी, जबकि विजय बीच की मंजिल में सो रहे थे। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे के करीब पड़ोसियों को उनके घर से आग की लपटें उठती दिखीं, तो शोर मचाया। विजय और उनकी दोनों बेटियों को आवाज़ लगाई।
घर से कोई जवाब नहीं मिला तो मोहल्ले वालों ने दमकल और पुलिस को फोन किया उनके पहुंचने तक अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पूरे घर में फैल गई। विजय और उनकी दोनों बेटियाँ को बचने का मौका नहीं मिला। तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।