ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार विकासखंड में बारिश का कहर देखें को मिली है, यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, वही एक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि खेत का सीमांकन कराते समय बिजली गिरी है.
वही इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है, और मृतकों के परिजनों को चार चार लाख मुआवजे का ऐलान किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, विपटी जाटव पुत्र सोनू जाटव की जमीन की नपती सीमाकन कराने पटवारी के साथ चारों मृतक गए हुए थे, इसी दौरान दौरान गिरी आकाशीय बिजली गिरी है. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है. जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
बिजली गिरने के दौरान इनकी हुई मृत्य
- पप्पू परमार पुत्र बापू परमार उम्र 50 साल
- कुकू तिवारी पुत्र सियाशरण तिवारी 65 साल
- हरी सिंह कुशवाह पुत्र मान सिंह कुशवाह 30 साल
- बल्ली कुशवाह पुत्र महाराज सिंह कुशवाह 40 साल
- उध्यभान सिंह कुशवाह पुत्र बालू लाल कुशवाह 22 साल हुए घायल