नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था। इस सीरीज में सोनाक्षी ने डबल रोल प्ले कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। अभी उनके रोल और एक्टिंग की तारीफें ही हो रही थीं उनकी शादी की खबरों ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल मचा दी। सोनाक्षी अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने को तैयार हैं। 23 जून को कपल कोर्ट मैरिज कर अपने रिश्ते को नाम देगा। कपल की शादी की खबरें चारों तरफ छाई हुई हैं। वहीं सोनाक्षी को फिल्म इंडस्ट्री से बधाइंया मिलनी भी शुरू हो गई है। सोनाक्षी-जहीर को ‘हीरामंडी’ एक्टर ताहा शाह बदुशा ने बधाई दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, ताहा शाह बदुशा ने सोनाक्षी-जहीर को शादी के लिए शुभकामनाएं दी। रिपोर्ट में एक इवेंट का हवाला देते हुए बताया गया है कि ताहा शाह को हाल में एक इवेंट से देखा गया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वे सोनाक्षी की शादी की शामिल होंगे? वो कपल क्या गिफ्ट देंगे? इस पर ताहा शाह ने आश्चर्य चकित होते हुए कहा कि सोनाक्षी शादी कर रही हैं? वाकई में न? मुझे सोनाक्षी से बेहद प्यार है। मैं सिर्फ उन्हें ढेर सारा प्यार और बधाइयां देना चाहता हूं। मैं उन्हें एक बड़ा गिफ्ट भी दूंगा। हालांकि ताज ने ये नहीं बताया है कि वह कपल को क्या गिफ्ट देंगे।

आपको बता दें कि सोनाक्षी-जहीर ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि कपल 23 जून को कथ‍ित तौर पर कोर्ट मैरिज करेगा। खबर ये भी उड़ी कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा इस शादी से खुश नहीं हैं। वे इस शादी में शामिल नहीं होंगे। किन अब सोनाक्षी के मुंहबोले मामा पहलाज निहलानी ने कंफर्म किया है कि इस शादी में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा जरूर श‍िरकत करेंगे और बेटी को आशीर्वाद देंगे। दिग्‍गज फिल्‍ममेकर और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी ने ‘टाइम्स नाऊ’ से बातचीत में उन्‍होंने सोनाक्षी की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी की पुष्टि की थी।