‘जाको राखे साईंया मार सके न कोय’ यह कहावत उस समय सच हुई, जब टीकमगढ़ शहर की सुभाष पुरम कॉलोनी में थैली में रखा एक नवजात पुलिस को जिंदा मिला। नवजात को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
टीकमगढ़ शहर की डायल हंड्रेड पर तैनात आरक्षक शैलेंद्र ने बताया, हंड्रेड डायल को सूचना मिली थी सोमवार की दोपहर तीन बजे सूचना मिली थी कि टीकमगढ़ शहर के सुभाष पुरम कॉलोनी में एक थैला रास्ते में रखा हुआ है। उसमें नवजात की आवाज आ रही है। डायल 100 मौके पर पहुंची तो आरक्षक ने थैली को खोलकर देखा तो उसमें नवजात की सांसें चल रही थी। इसके बाद उसे तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए, जहां पर भर्ती कराया गया है।
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला ने बताया, डायल 100 नवजात को लेकर जिला चिकित्सालय आई थी। नवजात की स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु यूनिट गहन चिकित्सा में रखा गया है। जहां पर उसका उपचार जारी है और इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।