ग्वालियर। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं के लिए सबसे सस्ते दामों में कई प्लान लेकर आया है। इन सस्ते प्लान में प्रीपेड में ४२९ का प्लान है वहीं रोमिंग के लिए ४८५ का प्लान जो असीमित बातों के साथ ९० जीबी डाटा नब्बे दिनों तक का है। वहीं बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को सभी ब्राडबैंड प्लानों पर २ एमबीपीएस की जगह अब ८ एमबीपीएस की स्पीड भी प्रदाय करेगा। इससे लोगों को बेहतर स्पीड मिलेगी और इससे डाउनलोड व अन्य सेवाएं और बेहतर होंगी।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमएस धाकड ने बताया कि बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड प्लान ४२९ असीमित वार्ता के साथ ९० जीबी डाटा फ्री एक जीबी प्रतिदिन दिया जाएगा। इसी के साथ रोमिंग में ४८५ का प्लान बाजार में उतारा है। इससे रोङ्क्षमंग में भी उपभोक्ताओं को स्थानीय जैसे ही बात एवं एक जीबी डाटा का लाभ ले सकेगा। महाप्रबंधक धाकड ने बताया कि बीएसएनएल का प्लान वाउचर ६६६ किसी भी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल एवं २ जीबी डाटा प्रतिदिन १८० दिनों की वैधता के साथ प्रदान किया गया है। इसी के साथ स्पेशल टैरिफ प्लान नेहले पर देहला ३९५ में ३००० मिनट बीएसएनण्ल नेटवर्क पर और १८०० मिनट अन्य नेटवर्क पर काल ७१ दिनों की वैधता के साथ एपलब्ध है। एसटीवी ३४९ दिल खोलकर किसी भी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल तथा अनलिमिटेड डाटा २.५ जीबी के बाद ८० केबीपीएस के साथ उपलब्ध है। एसटीवी ३३९ में बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल तथा अन्य नेटवर्क पर प्रतिदिन ३० मिनट मुफ्म कॉल तथा अनहलमिटेड डाटा ३ जीबी के बाद स्पीड ८० केबीपीएस २६ दिनों के लिए उपलब्ध है। वहीं एसटीवी ३३३ ५६ दिनों के लिए और ४४४ ९० दिनों के लिए क्रमश: तीन जीबी और चार जीबी के साथ उपलब्ध है। वहीं प्रीपेड में १८७ का प्लान असीमित वार्ता के साथ एक जीबी डाटा प्रतिदिन के साथ २८ दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध है। प्लान वाउचर २९८ में अनलिमिटेड वायस एवं उाटा एक जीबी प्रतिदिन ५६ दिनों के लिए ३५० एमबी डाटा नये प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन पर तथा ७० एवं ११० के वाउचर पर फुल टॉक टाइम दिया जा रहा है।
महाप्रबंधक धाकड ने बताया कि इसी के साथ पोस्टपेड प्लान पर एक नवंबर से ६० प्रतिशत तक छूट के साथ बीएसएनएल लूट लो ऑफर में ५०० प्रतिशत तक अतिरिक्त डेटा मिलेगा। यह डेटा प्लान के अनुसार होगा। उन्होंने बताया कि लैडलाइन के लिए भी ९९ रूपए प्रतिवर्ष के हिसाब से लैंडलाइन फोन को रिजर्व कराकर उसपर आए कॉल को किसी भी मोबाइल पर ले सकते हैं। वहीं ४ जी प्लस वाईफाई सर्विस के साथ मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी भी उपलब्ध ळै। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सस्ते प्लानों के साथ बीएसएनएल पहुंच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *