नई दिल्ली। सोमवार हर किसी के लिए बोझ वाला दिन होता है क्योंकि हफ्ते की शुरुआत में ऑफिस जाना किसी को पसंद नहीं आता है। अगर आप भी मंडे को काम पर जाने के लिए मोटिवेट नहीं हो पाते हैं तो भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी से सीख लेने की जरूरत है। एक्ट्रेस ने संडे की सुबह ही ऐसा काम किया है, जिसे देखकर आप भी मोटिवेट हो जाएंगे लेकिन एक्ट्रेस की ड्रेस ने सबको हैरान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि रानी की पोस्ट में क्या खास है, जिससे हर कोई मोटिवेट हो रहा है।
रानी चटर्जी ने मंडे की सुबह-सुबह की जिम की फोटोज डाल दी हैं, जिसमें वो
ट्रांसपेरेंट टी शर्ट में दिख रही हैं और उनके अंदर के कपड़े भी दिख रहे
हैं। एक्ट्रेस ने जिम में जी तोड़ मेहनत की है। एक्ट्रेस फोटोज में पसीने
से लबालब दिख रही हैं लेकिन एक्ट्रेस के चेहरे पर गर्मी की थकान नहीं बल्कि
मेहनत की चमक दी रही हैं। रानी ने एक साथ कई सारे फोटोज डाले हैं, जो आपके
लिए मंडे मोटिवेशन पिंक बन सकते हैं। फैंस भी रानी की मेहनत देखकर उनकी
तारीफ कर रहे हैं।
रानी ने अपने पोस्ट को शेयर कर लिखा- नमस्ते सोमवार आइए अपने सप्ताहांत की शुरुआत उच्च ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ करें। वाकई रानी का पोस्ट नई ऊर्जा देने वाला है। काम की बात करें तो रानी ने अपनी नई फिल्म दीदी नंबर-1 की शूटिंग पूरी कर ली हैं और उनकी दूसरी फिल्म बड़की बहू और छोटकी बहू भी 25 मई को टीवी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रानी अकेले नहीं है, बल्कि उनके साथ काजल राघवानी भी दिख रही हैं। फिल्म में दोनों ने जेठानी और देवरानी का रोल प्ले किया है और खूब सारी लड़ाई से लेकर प्यार भी किया है।