नई दिल्ली। उत्तर, पश्चिम और पूर्वी भारत के तमाम राज्यों को फिलहाल भीषण गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं दिखती। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाके, राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों और ओडिशा के भीतरी भागों में भी बारिश की संभावना है।
लेकिन असल दिक्कत भीषण गर्मी से है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के तमाम इलाकों, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे क्षेत्रों में भीषण लू का कहर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, झारखंड और बिहार में भी तपती गर्मी, उमस और लू का असर आम लोगों को झेलना होगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि उत्तर, पश्चिमी और पूर्वी भारत के राज्यों में अगले कुछ दिनों तक लू चलेगी। पहले लग रहा था कि जल्दी ही मॉनसून इन राज्यों में पहुंच जाएगा और बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन फिलहाल इसके आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार सिक्कम और पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघायल और त्रिपुरा में भी काफी बारिश होने के आसार हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में 17 जून तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मॉनसून के दक्षिण भारत और आसपास के इलाकों में सक्रिय रहने के कारण केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना है। कोंकण और गोवा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी बादल बरस सकते हैं। बताया जा रहा है कि मॉनसून भले ही वक्त से पहले आ गया, लेकिन इसकी चाल फिलहाल सुस्त है। ऐसे में पूरे देश में मॉनसून पहुंचने में कुछ और दिन का वक्त लग सकता है।