राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मां ने अपने 3 साल के मासूम को फंदे पर लटका दिया और खुद भी खुदकुशी कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भी सनसनी फैली हुई है। मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अंबापुर थाना क्षेत्र के कुंडला खुर्द गांव का है। पुलिस ने मां-बेटे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतका के पिता और पति दोनों बाहर मजदूरी करते हैं तो उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
थानाधिकारी कालूराम के अनुसार मृतका का नाम शकुंतला है वह 24 साल की थी और उसके बेटे का नाम पीयूष है जो महज 3 साल का था। शकुंतला ने जब यह आत्मघाती कदम उठाया उस वक्त घर में अकेली थी। मृतका का पति नारायण हैदराबाद में मजदूरी करता था और घर पर मां बेटा और सास-ससुर रहते थे। सुबह जब सास-ससुर घर से मजदूरी करने गए तो घर पर शकुंतला और उसका बेटा अकेले थे। जिस पर शकुंतला ने पहले तो उसके तीन साल के बेटे को साड़ी के फंदे पर लटका दिया और वह खुद लटक गई।
शकुंतला के शव को सबसे पहले उसके पड़ोसी ने देखा था, ऐसी भयानक खुदकुशी देखकर वह बहुत घबरा गया। उसने गांव के लोगों समेत सरपंच को सूचना दी और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को उतार कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि मृतका की शादी 4 साल पहले कोरोना काल में हुई थी।
पुलिस ने बताया कि महिला ने आत्महत्या क्यों की है, और इसके पीछे क्या कारण है यह तो उसके पति के आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। घर पर जिस समय आत्महत्या की गई है उस समय घर पर कोई और मौजूद नहीं था। पति मजदूरी करने गया था तो सास-ससुर घर पर नहीं थे। अब पति की रिपोर्ट देने के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने बताया कि महिला के मोबाइल की जांच की तो उसने अंतिम बार उसके पिता से बात की थी। अब पिता और ससुराल पक्ष के आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि पिता से उसकी क्या बात हुई।