फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है जहां पर फेमस एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का निधन हो गया है। नूर मालाबिक दास ने अपने बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। नूर मालाबिक दास की निधन की खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया है। उनका शव 6 जून 2024 को उनके बेडरूम में पंखे से लटकता हुआ मिला है।
सड़ी- गली हालत में लटकता मिला शव
पुलिस के सूत्रों के अनुसार घटना के बारे में सब पता जब पड़ोसियों ने फ्लाइट से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसने पर पुलिस ने नूर मालाबिक का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटकता हुआ पाया गया परिवार का कोई भी सदस्य मुंबई में नहीं है। पुलिस का कहना है कि नूर मालाबिका दास ने सुसाइड किया है पुलिस जांच में लगी हुई है अभी तक मालाबिका की मौत की वजह सामने नहीं आई है।
लावारिस शवों में हुआ एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स की माने तो नूर मालाबिका दास का अंतिम संस्कार लावारिस शवों में किया गया। पुलिस ने नूर के घर वालों से कांटैक्ट करने की कोशिश की लेकिन उनका शव लेने के लिए कोई नहीं आया इसके बाद पुलिस ने शव को लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली एनजीओ की मदद से उनका अंतिम संस्कार रविवार को करा दिया।