नई दिल्ली। कैटरीना कैफ को लेकर पिछले महीने अफवाहें सामने आई थीं कि वे प्रेग्नेंट है। एक्ट्रेस का फिलहाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ढीले-ढाले कपड़ों में एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा जा सकता है। खबरों की मानें, तो कैटरीना लंदन में विक्की कौशल और परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम गुजार रही थीं।
वीडियो में कैटरीना कैफ को काले कपड़ों में देखा गया। उन्होंने ढीली-ढाली काली टीशर्ट के साथ आरामदायक पैंट और कैप पहनी हुई थी। उन्होंने अपने खुले बालों और काले चश्मे से लुक को कंप्लीट किया। वे कार में बैठने के बाद कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराईं और गुडबाय कहकर निकल गईं। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की संभावना जता रहे हैं और खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर लिखता है, ‘शायद मैं गलत हूं और यह जांचना मेरा काम भी नहीं है, लेकिन मुझे वीडियो देखकर लगता है कि वे प्रेग्नेंट हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कैटरीना प्रेग्नेंट हैं, क्योंकि उन्होंने लंबा जैकेट और ढीले कपड़े पहने हैं, ताकि अपने पेट को ढक सकें।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार, क्वीन की वापसी हुई।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘आपको मिस किया।’
जब विक्की कौशल के साथ टहलती दिखी थीं कैटरीना
कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब विक्की के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कपल को लंदन की गलियों में टहलते हुए देखा गया था। कैटरीना के ओवरसाइज कोट ने लोगों का ध्यान खींचा था। कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को तब और बढ़ावा मिला, जब ‘टाइम्स नाउ।कॉम/जूम’ की रिपोर्ट में दावा किया गया कि वे लंदन में अपने बच्चे को जन्म देंगी।
‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी कैटरीना कैफ?
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को करीब ढाई साल हो गए हैं। कपल ने 9 दिसंबर 2021 में शादी की थी। काम की बात करें, तो कैटरीना कैफ पिछली बार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं, जो साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस अगली बार फिल्म ‘जी ले जरा’ में दिखेंगी, जिसे फराह अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा हैं। फिल्म का ऐलान 2021 में हुआ था।