नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनका दिया एक बयान अब राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र मोदी रविवार को अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ उनकी कैबिनेट में मंत्री बनने वाले सांसद भी शपथ लेंगे। हालांकि स्पष्ट तौर पर नाम सामने नहीं आए हैं।
माना जा रहा है कि सुबह चाय पर चर्चा में शामिल नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान 65 नेता वहां मौजूद थे। मध्य प्रदेश से भी पांच नेता उस बैठक में मौजूद थे। मप्र के चार बार सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम मोदी कैबिनेट के लिए लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से जब शिवराज और सिंधिया के मंत्री बनने की बात पर प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि दिल्ली पहुंचने पर मीडिया ने सीएम मोहन यादव से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदीजी के प्रति देश का प्यार है। हम प्रदेश के कई विधायकों के साथ यहां पहुंचे हैं। जब सीएम यादव से पूछा गया कि मप्र से शिवराज और सिंधिया के मंत्री बनने की चर्चा है, इस पर क्या कहना है तो मोहन यादव ने कहा कि मुझे तो कुछ कहना नहीं है। आप मोदीजी को जानते नहीं हो, मैं तो जानता हूं। जो शपथ ले ले, तब मैं मानूंगा…।
मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश से पांच सांसदों को जगह मिल सकती है। विदिशा से सांसद शिवराज सिंह चौहान, गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक, बैतूल से सांसद दुर्गादास उईके और धार लोकसभा से जीतने वालीं सावित्री ठाकुर को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि शपथ का सभी को इंतजार है। 2019 में मोदी सरकार में प्रदेश से पांच मंत्री बनाए गए थे।