दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विगत दिवस दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहरूका में 70 करोड़ की लागत से 64 ग्रामों के लिए बनने वाली नलजल योजना का बेहरूका पहुंचकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान के लिए योजनाए बनाई है इनमें रजिस्ट्रेशन आदि कराकर लाभान्वित हो। जनसम्पर्क मंत्री के बेहरूका पहुंचने पर ग्रामीणजन ने भव्य स्वागत किया।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए काम किए जा रहे है। फसल बीमा योजना के अलावा अब सूखा राहत का भी ऐलान किया गया है। हर किसान को सूखा राहत रशि मिलेगी अपनी जानकारी क्षति पूर्ति पत्रक में अवश्य भरवाये। उन्होंने भावांतर योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि किसान को उपज का पूरा दाम देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान में उड़द पर ढ़ाई हजार रूपये प्रति क्विंटल तक किसानों को राशि मिलेगी। उन्होंने नलजल योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के बन जाने से गांव के प्रत्येक घर में साफ, स्वच्छ पानी मिल सकेगा।
जनसम्पर्क मंत्री द्वारा विधिवत पूजन कर शिलापट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच के अलावा सर्वश्री पुष्पेन्द्र रावत, नाहर सिंह रावत, भरत राजौरिया, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती रेखा सोनी, सतीश यादव सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।