नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है। शनिवार 25 मई को 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी हैं। छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर भी मतदान होगा। इस बीच अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मऊ के घोसी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर काशी में मंदिर नहीं बना तो हम सरकार बदल देंगे।
राजू दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ। वैसे ही काशी और मथुरा में भी मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने धमकाने वाले लहजे में कहा कि मैं कान पकड़कर काम करवाता हूं और अगर नहीं होगा तो हम सरकार बदल देंगे। उन्होंने कहा कि न तो हम सरकार से डीजल लेतेे हैं और न तेल, अनाज। मैं किसी भी पार्टी से टिकट की मांग नहीं करता हूं। मैं सिर्फ सनातन की बात करता हूं।
महंत ने कहा कि मैं जो कहता हूं डंके की चोट पर कहता हूं। विपक्ष में भी दम है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष भगवान श्रीकृष्ण जन्म भूमि पहुंच जाए और बोल दें कि मैं भगवान श्रीकृष्ण का वंशज हूं। मैं मंदिर का निर्माण करूंगा। तो हम भी सोचेंगे। उन्हेांने कहा कि अयोध्या तो अभी बाकी है मथुरा-काशी बाकी है।