नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में जाह्नवी एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। स्पोर्ट बेस्ड इस फिल्म में जाह्नवी एक क्रिकेटर के रोल में दिखाई देने वाली हैं। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कहानी को बेहद ही खास होने वाली है। ये फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों जाह्नवी और राजकुमार ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन में जुटे हैं। ऐसे में जाह्नवी प्रमोशन इवेंट में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती दिखाई दे रही हैं। इसी बीच जब जाह्नवी ने पूछा गया कि क्या वो अपने ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का फोन चेक करती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया उसे सुनकर सभी हैरान रह गए।

ब्वॉयफ्रेंड का फोन चेक करती हैं जाह्नवी?
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के एक प्रमोशन इवेंट में पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन सबसे ज्यादा उनके एक जवाब ने हर किसी की बोलती बंद कर दी। इस दौरान जब जाह्नवी से सवाल पूछा गया, ‘क्या गर्लफ्रेंड को अपने ब्वॉयफ्रेंड का फोन चेक करने की परमिशन होनी चाहिए?’ इस पर जाह्नवी ने बिना देरी किए फटाक से जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं जानती हूं ये रेड फ्लैग (खतरे की घंटी) है, लेकिन मैं तो करती हूं।’
गर्लफ्रेंड के फोन चेक करने पर क्या बोलीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर से जब यही सवाल गर्लफ्रेंड को लेकर पूछा गया तो उनका जवाब सुनकर सभी की हंसी छूट गई। एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या ब्वॉयफ्रेंड को परमिशनहोना चाहिए कि वो अपनी गर्लफ्रेंड का फोन चेक करें? इस पर जाह्नवी ने कहा, ‘नहीं’। इस पर एक ने सवाल कि क्यों होना चाहिए। ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा, ‘क्यों विश्वास नहीं करते क्या?’ जाह्नवी का ये जवाब सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। उनका ये अंदाज और हाजिरजवाब होना सभी को बेहद पसंद आया।